लेवी वसूलने वाला विकास कुमार पकड़ा गया :
गया (प्रतिनिधि) नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाला माओवादी का सक्रिय सदस्य विकास कुमार बुधवार को रामपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। उसके पास से लेवी के एक लाख 98 हजार रुपये भी बरामद किये। यह जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने प्रेस वार्ता दी। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में एएसपी अभियान अरुण कुमार के नेतृत्व में रामपुर थानाध्यक्ष व सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और एसटीएफ के जवान शामिल थे।
उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी के कुछ सक्रिय कार्यकर्ता व समर्थक के जय हिन्द पब्लिक स्कूल के पास देखे जाने की सूचना पर उसके आसपास घेराबंदी की गयी तो कुछ अंजान लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। अपराधियों का पीछा कर पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया। वहीं अन्य तीन अपराधी भागने में सफल हो गये। गिरफ्तार अपराधी विकास कुमार जो छक्करबंधा थाना क्षेत्र के मोहलानिया का रहने वाला है उसके पास से लेवी की रकम एक लाख 98 हजार रुपये बरामद हुये। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी अपराधी भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है जो जोनल कमाण्डर मंदीप उर्फ मतल का चचेरा भाई है। ये नक्सली पार्टी लाइन से हटकर नक्सलियों के बड़े नेताओं के जानकारी के बिना ही विकास कार्यो में लगे ठेकेदारो से गुरूजी/विवेकजी के नाम पर लेवी मांगता था। लेवी नहीं देने पर ये लोग कार्य बाधित कर देते थे। जिससे ठेकेदार लेवी देने को विवश हो जाते थे। फरार तीन लोगों के खिलाफ भी छापेमारी की जा रही है।