गया को जानें प्रतियोगिता संपन्न
गया (प्रतिनिधि) आज गया गांधी मैदान के ठीक सामने पब्लिक लाइब्रेरी में गया को जानें प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें पूरे प्रखंड के प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता के प्रधान समन्वयक डॉ राकेश कुमार सिन्हा 'रवि' ने बताया कि प्रतियोगिता के तुरंत बाद पुरस्कारों का वितरण किया गया
जिसमें रवि कुमार को प्रथम, आशीष कुमार वर्मा को द्वितीय और विमल कुमार को तृतीय सम्मान दिया गया साथ ही प्रियंका कुमारी ,राहुल कुमार, आदर्श प्रियदर्शी, दीपक कुमार और सोनू कुमार को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता का 32 वां चरण है अगले माह में तीसरे राउंड के 33 में चरण की परीक्षा ली जाएगी। ज्ञातव्य है कि हरेक माह में गया को जानें प्रतियोगिता का आयोजन माह के मध्य समय में किया जाता है जिसमें गया और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न होते हैं ।इसमें 14 लघु उत्तरीय , एक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न साथ ही इसमें एक प्रश्न आउटलाइन(रेखाकंन) से भी जुड़ा होता है। डॉ रवि ने बताया कि दिनोंदिन इस परीक्षा में प्रतिभागियों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है जो गया के संदर्भ जानकारी का एक सशक्त माध्यम है ।
जिसमें रवि कुमार को प्रथम, आशीष कुमार वर्मा को द्वितीय और विमल कुमार को तृतीय सम्मान दिया गया साथ ही प्रियंका कुमारी ,राहुल कुमार, आदर्श प्रियदर्शी, दीपक कुमार और सोनू कुमार को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता का 32 वां चरण है अगले माह में तीसरे राउंड के 33 में चरण की परीक्षा ली जाएगी। ज्ञातव्य है कि हरेक माह में गया को जानें प्रतियोगिता का आयोजन माह के मध्य समय में किया जाता है जिसमें गया और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न होते हैं ।इसमें 14 लघु उत्तरीय , एक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न साथ ही इसमें एक प्रश्न आउटलाइन(रेखाकंन) से भी जुड़ा होता है। डॉ रवि ने बताया कि दिनोंदिन इस परीक्षा में प्रतिभागियों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है जो गया के संदर्भ जानकारी का एक सशक्त माध्यम है ।
Dhananjay Sinha
9304612287