इमामगंज के झिकटिया सालीश में आयुष्मान भारत योजना के लिए कैंप का आयोजन
इमामगंज (एक प्रतिनिधि) शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्राम पंचायत बीकोपुर विराज एवं मंझौली पंचायत के ग्रामीणों को गोल्डन कार्ड बनाने के लिए ग्राम झिकटिया सालीश में कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में तीनों पंचायत से सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। जिसमें कॉल 89 लोगों को गोल्डन कार्ड बनाया गया। वहीं वसुधा केंद्र संचालक सुशील कुमार ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से तीनों पंचायत के अधिक से अधिक ग्रामीणों को गोल्डन कार्ड बनवाने का प्रयास किया गया। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी ₹500000 तक का फ्री इलाज करवाने हेतु देश के सैकड़ों सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में जा सकते हैं।