Add

  • BREAKING NEWS

    खिजरसराय में डूबे बच्चे का शव मिला, सड़क जाम

    खिजरसराय के दरियापुर के नहाने के दौरान सोमवार को डूबे बच्चे का शव मंगलवार की सुबह आठ बजे मिला। नैली पईन में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने खिजरसराय-अतरी मुख्य मार्ग को मंगलवार को तेतारपुर के समीप जाम कर दिया। बच्चा घर से सोमवार की दोपहर स्नान करने की बात कह घर से निकला था। पईन के दक्षिणी छोर पर मंगलवार को शव बरामद हुआ।वह दरियापुर गाँव के जयराम चौहान का पुत्र था। बच्चे की नाक से खून निकल रहा था। जाम कर रहे ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। इसके बाद पुलिस बल के साथ खिजरसराय बीडीओ उदय कुमार और अंचलाधिकारी अवधेश मिश्रा पहुंचे। सीओ की अपील पर ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसमें यदि डूबकर मरने की पुष्टि होगी, तब उसे आपदा राहत के तहत चार लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा।

    Ads

    Bottom ads