Add

  • BREAKING NEWS

    वजीरगंज के जमुआवां में दुकान में लूटपाट, एक गिरफ्तार

    थाना क्षेत्र के नवादा रोड में मनैनी पुल के निकट सीमेंट छड़ की दुकान सौरभ ट्रेडर्स में दर्जनभर अपराधियों ने मंगलवार की शाम दुकान मालिक के साथ मारपीट कर लूटपाट की। यह दुकान जमुआवां पंचायत के मुखिया चंद्रिका देवी के पुत्र सह पूर्व मुखिया परमानंद प्रसाद की है। इसमें परमानंद जख्मी हो गए हैं। सीएचसी में उनका इलाज कराया गया। पीड़ित परमानंद ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आवेदन में बताया कि देर शाम जब हमारे स्टाफ दुकान बंद करने की तैयारी में थे, इसी बीच मनैनी एवं जमुआवां के एक खास समुदाय के 10-12 युवक दुकान में घुस गए। सभी नशे में थे और उनके हाथ में पिस्टल भी था। वे दुकान में लूटपाट करने लगे। इसका विरोध करने पर पीट-पीटकर मुझे जख्मी कर दिया और 30 हज़ार नकद लेकर चले गए। सूचना पर पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि पकड़ा गया युवक मनैनी का वरुण कुमार है। वह नशे की हालत में था।

    Ads

    Bottom ads