SELFIE WITH MA DURGA प्रतियोगिता का आयोजन
GAYAEXPRESS की तरफ से इस साल युवाओं में खुद की सेल्फी का शौक देखते हुए SELFI WITH MA DURGA प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है | इस प्रतियोगिता में पुरे देश के युवा भाग ले सकते है | इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें अपनी एक सेल्फी माँ दुर्गा के साथ ले कर दिए गए लिंक :-SEND SELFIE पर भेजना होगा | प्रतियोगी जिस सेल्फी को भेजेंगे उसपर उनका नाम और मोबाइल नंबर अंकित होना चाहिए | सबसे अच्छी सेल्फी को गयाएक्सप्रेस की तरफ से 200 RS का PAYTM इनाम में दिया जाएगा तथा उनका नाम प्रसारित किया जाएगा
![]() |