Add

  • BREAKING NEWS

    कुशल युवा कार्यक्रम, रानीगंज में धूमधाम से मनाया गया 150वीं गांधी जयंती





    गया जिले के सुदुूूरवर्ती ईमामगंज प्रखण्ड के रानीगंज में लोक कला विकास मंच के बैनर तले कुशल युवा कार्यक्रम, नीचे बाजार में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी।


     इस समारोह में संस्था के बच्चों में काफी उत्स्साह एवं हर्षोल्लास देखा गया। बच्चों ने गांधी जयंती के अवसर पर पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने का संकल्प भी लिया। साथ ही साथ बच्चों ने अपना-अपना हुनर दिखाते हुए हस्त निर्मित बस्तुएं बनाकर संस्था को भेंट की।



    इस अवसर पर आनंद, अंजनी, रेशमा, सौरभ, गोलू, संदीप, सुषमा, नीतू, मन्टू, सोनल, सोहानी, शाहिद, साकिर आदि लगभग 100 बच्चों ने हस्त कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव सुमन कुमार, मैनेजर मो० शारीक और शिक्षक हिमांशू कुमार, प्रिंस कुमार, राजीव कुमार, मिस सिमरन आदि मौजूद रहे।

    Ads

    Bottom ads