जीर्णोद्धार की बाट जोहता रानीगंज की धरोहर बाबा कुटिया जनकपुर तालाब
गया जिला के ईमामगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीगंज के सबसे पुराने तालाब उदासीन मठ बाबा कुटिया जनकपुर विगत कई वर्षों से जीर्णोद्धार की आस में जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है।
बताते चलें की इस तालाब में रानीगंज और उसके आसपास के जितने भी मूर्ति हैं उनका विर्सजन प्रायः यहीं होते रहता है कई साल से साफ सफाई नही होने की वजह से इस बार गर्मी के मौसम में तालाब पूरी तरह से सुख गया था और भर भी गया था जो चिंता का विषय था। कुछ बुद्धिजीवी वर्ग और स्थानिय समाजिक कार्यकर्ताओं व निवासियों के सहयोग से तालाब को इस बार दस फिट गहरा किया गया पर बरसात आते ही तालाब में सीढ़ी नही होने की वजह से मिट्टी का कटाव हो गया है। ऐसे में मूर्ति विर्सजन में कोई भी अनहोनी की आशंका लगातार बनी हुुई है। सरकारी योजनाओं में लगातार इसकी इंट्री तो होती है पर कोई भी इस ओर गंभिरता से ध्यान नही दे रहे हैं ऐसे में लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी साफ देखी जा रही है।
