मोदी-शाह और विराट समेत कई नामी हस्तियों पर आतंकी हमले का खतरा, सुरक्षा बढ़ाई गई

खेल डेस्क. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और टीम इंडिया के कप्तानविराट कोहलीपर आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को एक गुमनाम चिट्ठी मिली, जिसमें हमले की धमकी दी गई है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। एनआईए ने बाद में इस चिट्ठी को बीसीसीआई को भी भेजा। भारत-बांग्लादेश के बीच तीनटी-20 मैचोंकी सीरीजका पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर 3 नवंबर को खेला जाएगा।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, एनआईए को मिले पत्र की सूची में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के नाम भीशामिल हैं।
केरल का संगठन हमला कर सकता है
इस चिट्ठी में बताया गया है कि केरल के कोझिकोड का ऑल इंडिया लश्कर नाम का संगठन लोकप्रिय हस्तियों को निशाना बना सकता है। ये पत्र झूठा भी हो सकता है, लेकिन फिर भी खतरे की आशंका को देखते हुए उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसी वजह से स्टेडियम और सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/terror-threat-to-virat-kohli-and-team-india-delhi-police-asked-to-beef-up-the-security-01675053.html