Add

  • BREAKING NEWS

    विश्व हिंदू परिषद् की दुर्गा वाहिनी एवं मंत्री शक्ति की माता-बहनों ने कलश यात्रा निकाल कर किया शेरघाटी नगर भ्रमण

    दक्षिण बिहार के गया विभाग के शेरघाटी नगर में विश्व हिंदू परिषद् की अनुसांगिक संगठन दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति द्वारा सीता अष्टमी के अवसर पर शेरघाटी नगर भ्रमण किया।

    शेरघाटी नगर के हटिया मुहल्ला देवी स्थान से मंत्री शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की माता-बहनो ने कलश यात्रा निकाली जो रमना मुहल्ला, जेपी चौक, गोला रोड होते हुए पुनः हटिया देवी स्थान पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर शेरघाटी जिलाउपाध्यक्ष पारितोष पंकज, जिला सहमंत्री जितेंद्र कुमार, शम्भू जी, मोनू जी, आदि लोगों के देखरेख में 100 माता-बहनों ने कलश के साथ यात्रा में उपस्थित रहीं।

    Ads

    Bottom ads