Add

  • BREAKING NEWS

    नाले की पानी रास्ते पर बहने से पुजा पंडालों व देवी मंदिर में मां की दर्शन के लिए आवागमन में श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

    शारदीय नवरात्र का त्योहार आज सातवां दिन है, नाले की पानी रास्ते पर बहने से पुजा पंडालों व देवी मंदिरों में मां की दर्शन व पूजा अर्चना के लिए आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं को भारी मुश्किलों का सामाना करना पड़ रहा है। ईमामगंज प्रखण्ड के मुख्य बाजार में नाले बने कई वर्ष हो गए लेकिन नाले की सफाई कब हुई इसकी जानकारी किसी को नहीं है। आलम यह हो गया है कि नाले का पानी रास्ते पर बहने लगे है।

    ईमामगंज गांधी मैदान से डुमरिया मोड़ तक और ईमामगंज चौराहे से प्रखण्ड मुख्यालय तक रास्ते पर नाले का पानी बह रहा है। इस रास्ते से प्रतिदिन अधिकारीयों और नेताओं का आना जाना लगा रहता है। इसके बाद भी नाले की सफाई कराने का ध्यान किसी का नहीं जा रहा है। ईमामगंज बाजार के व्यवसाई रणजीत अग्रवाल, सुदर्शन गुप्ता, राजेश कुमार आदि ने बताया कि नाले वर्षों से साफ-सफाई के बिना जाम है, नाला बनने के बाद एक भी बार सफाई नहीं किया गया है। नाले के जाम रहने के कारण नाले का पानी बाजार में बह रहा है। इस बाजार में चलना तो दुर हमलोग का अपने प्रतिष्ठानों बैठना मुश्किल हो गया है, नाले की पानी इतना दुर्गंध दे रहा है की नाक बंद कर किसी तरह प्रतिष्ठानों बैठ रहें हैं। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है।राहगीरों को माने तो ईमामगंज बाजार की रास्ते पर पानी बहने से उन्हें यह अंदाजा नहीं हो रहा की रास्ता हैं या नाले या छोटी झिल, फिर भी किसी तरह राहगीर पानी में हो कर आवागमन करते हैं। वहीं श्रद्धालुओं भी इसी मार्ग से होकर पुजा पंडालों व देवी मंदिरों में मां की दर्शन व पूजा अर्चना के लिए जा रहे हैं। वहीं उधर प्रखण्ड के निचे बाजार में नाली की साफ-सफाई के बिना रोड पर ही नाली की पानी बह रहा है। इस रोड से झरहा गांव स्थित देवी मंदिरों में मां की पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भारी मुश्किलों का सामाना करना पड़ रहा है। निचे बाजार के ग्रामीण मो. रिजवान अंसारी और वैधनाथ प्रसाद ने बताया कि आस-पास के कुछ ग्रामीण के द्वारा नाली की सफाई नहीं करते है, जिसके कारण नाली का पानी रोड पर बह रहा है। इस संबंध ईमामगंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जय किशन ने कहा कि जांच कर करवाई किया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले माह पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक जीतन राम मांझी ने भी प्रखण्ड कार्यालय के मनरेगा भवन में ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में ग्रामीणों के कहने पर इस मुद्दे पर जिला एवं प्रखण्ड पदाधिकारियों से इस विषय पर बात की थी तो यथाशीघ्र नाला सफाई की बात कही गयी थी।

    Ads

    Bottom ads