ईमामगंज विधानसभा क्षेत्र के पूजा पंडालों में खुला माँ का पट, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
ईमामगंज विधानसभा क्षेत्र दुर्गापूजा के रंग में सराबोर हो गया है। विधानसभा क्षेत्र के तीनो प्रखंडों में कई जगहों पर देवी की आराधना हो रही है। पूजा पंडाल सहित आसपास का इलाका वैदिक मंत्रोच्चार व भजन से गूंज रहा है।
वहीं ईमामगंज प्रखंड के गांधी मैदान में राधा कृष्ण संगीतालय की ओर से बनाए गए आकर्षक पंडालों में शनिवार को सप्तमी के पूजन के बाद मां दुर्गा के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पट खुलते ही भक्ति और आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शाम को शक्ति की अधिष्ठात्री मां अम्बे के दर्शन और पूजन के लिए लोगों की भीड़ पंडालों में आने लगी।
राधा कृष्ण संगीतालय के अध्यक्ष संतन ने बताया कि वर्षों से यहां पर यहां पर बाहर से आए कलाकारों के द्वारा पंडाल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा भी काफी आकर्षक रहती है। इसे देखने के लिए इमामगंज, डुमरिया, बांकेबाजार, कोठी और झारखंड राज्य के प्रतापपुर, मनातु, हंटरगंज सहित अन्य प्रखंड के गांवों व देहातों से लोग मां की दर्शन व पूजा अर्चना के लिए आते है। यहां हर वर्ष पर नौवीं, दशवीं व एकादशी की रात में माता का जागरण और भागवत कथा आयोजित किया जाता है। भागवत कथा शनिवार से शुरू हो गई है। वहीं जागरण की सारी तैयारी पुरी कर ली गई है।
उधर प्रखंड के रानीगंज के निचे बाजार, उपर बाजार, बास बाजार, चपरी और बिकोपुर में हर वर्ष की तरह इस इस बार भी आकर्षक पंडाल व भव्य मुर्ती बनाये गये है। डुमरिया प्रखण्ड और बाँकेबजार प्रखण्ड में भी एक से एक आकर्षक पंडाल और भव्य मूर्ति बनाई गई है।
कुल मिलाकर ईमामगंज विधानसभा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। हर तरफ भजन-कीर्तन, जागरण-प्रवचन चल रहा है। तो वहीं रानीगंज और विश्रामपुर में विजयादशमी के दिन रावण वध का आयोजन किया गया है।



