गया जिले के डुमरिया प्रखण्ड के मैगरा थाना क्षेत्र के मैगरा-छकरबन्धा रोड स्थित बिकुआकला में दीपक इण्डेन गैस के समीप शुक्रवार को करीब एक बजे दिन में छह अपराधियो ने पंजाब नैशनल बैंक की सीएसपी शाखा से एक लाख पचास हजार रुपये लुट लिए।
सीएसपी शाखा संचालक प्रेम कुमार ने बताया कि करीब एक बजे दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी बैंक के अंदर आये और हमसे रुपये मांगा और बिजली का तार इधर उधर से काट दिया एवं दो अपराधी बाहर पीपल के पेड़ के नीचे बाइक पर बैठे थे। जैसे हीं चारों अपराधी बैंक लूट कर बाहर निकले वैसे हीं बाहर खड़े दोनो बाइक स्टार्ट कर उनके पास आये और चारो को बैठा कर छहों अपराधी भाग गए।
मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।