26 करोड़ 48 लाख 41 हजार रुपये के विकास कार्यों का मंत्री शैलेश कुमार ने किया उद्घाटन व शिलान्यास

रविवार को ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने 11 करोड़ 99 लाख 35 हजार रुपये का उद्घाटन एवं 14 करोड़ 49 लाख 6 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। जिनमें 63 लाख 17 हजार की राशि से गालिमपुर स्वास्थ्य केंद्र से गालिमपुर भूमिहार टोला तक जाने वाली पथ का निर्माण कार्य, बरियारपुर पीडब्ल्यूडी रोड, 1 करोड़ 35 लाख 31 हजार बैजलपुर मोड़ से बैजलपुर पूर्वी टोला एवं जखराज स्थान से पंडित टोला होते हुए पुरानी काली स्थान तक पथ निर्माण कार्य शामिल है। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार में विकास की बयार बह रही है। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास की पथ पर बिहार अग्रसर है।
खंडबिहारी गांव स्थित बेसिक स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में बिहार में सड़क, अस्पताल, स्कूल, घर-घर बिजली सहित तमाम समावेशी विकास का कार्य हो रहा हैं। बिहार में व्यापक परिवर्तन एक चमत्कार के जैसा हो रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास की चर्चा देश नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 में सत्ता संभालने के तुरंत बाद से सर्वप्रथम बिहार में कानून का राज कायम किया है।
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी एवं पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देकर मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश की है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में अबतक 91 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया तथा वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में दो फेज में सभी टोले और बसावट में अनुरक्षण नीति के तहत कुल 35 हजार किमी सड़क का निर्माण कराया जाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रोफ़ेसर राजेंद्र मंडल ने की ।
वर्ष 2005 से नीतीश कुमार के नेतृत्व में 91 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया
योजनाओं का उद्घाटन करते ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार।
ऋषिकुंड पथ के निर्माण कार्य का भी किया शिलान्यास
इसके अलावा मंत्री ने 3 करोड़ 69 लाख 88 हजार बरुई पंचायत के गिरिडीह गांव के निकट डंगरी नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण कार्य तीन करोड़ 87 लाख 31 हजार, पीडब्ल्यूडी बरियारपुर खड़गपुर पुरुषोत्तमपुर जवायत रोड से ऋषिकुंड पथ का निर्माण कार्य 4 करोड़ 15 लाख 86 हजार रुपए की कुल चार योजनाओं का शिलान्यास किया।
2019-20 एवं 2020-21 में दो फेज में सभी टोले और बसावट में अनुरक्षण नीति के तहत 35 हजार किलोमीटर सड़क का किया जाएगा निर्माण
मौके पर मौजूद रहे कई जदयू कार्यकर्ता
वहीं लक्ष्मीपुर से सती स्थान होते हुए भदौरा पूर्वी टोला तक पथ का निर्माण कार्य। 2 करोड़ 76 लाख 55 हजार की लागत से बेसिक स्कूल खंडबिहारी से मंडल टोला उत्तर राय टोला निशिहारा, केंदुआ, भिंडी दास टोला तक संपर्क पथ का निर्माण कार्य। इस मौके पर मनोज कुमार हिमांशु, सुदर्शन सिंह, कुंजबिहारी सिंह, मगनदेव मंडल, कुंदन सिंह, अंतिम मंडल, मुकेश बिंद, बबलू झा, विकास मंडल, शंभू यादव, धनंजय सिंह, पारस कुमार, अमर पासवान, धर्मेंद्र बिंद, पंकज मिश्र, शत्रुघ्न सिंह, शत्रुघ्न यादव, गोपाल कृष्ण सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे ।
मंत्री शैलेश कुमार ने इन योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
30 लाख 99 हजार की लागत से टांडी मुख्य पथ से मुकेश बिंद के घर तक पथ निर्माण कार्य।
01 करोड़ 78 लाख 92 हजार की पीडब्ल्यूडी बरियारपुर खड़गपुर से बागेश्वरी कुराबा तक पथ।
54 लाख 38 हजार की लागत से अग्रहण पंचायत के बागेश्वरी मंडल टोला से सामुदायिक भवन होते हुए बैजनाथ मंडल टोला के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य ।
01 करोड़ 5 लाख की लागत से भोमासी से शासन ग्राम भाया भूसीचक खंडबिहारी कुल्हाड़ा मोड़ से खड़गपुर-तारापुर पथ।
75 लाख 2 हजार की खड़गपुर प्रखंड के गौड़ा मुख्यमंत्री सेतु से पिपरा ग्राम तक संपर्क पथ का निर्माण कार्य।
45 लाख 34 हजार से खड़गपुर प्रखंड के पंचायत बैजलपुर अंतर्गत दास टोला से बिशनपुर तक संपर्क पथ का निर्माण कार्य।
69 लाख 25 हजार की लागत से लोहची पीडब्ल्यूडी मुख्य गेट से सती स्थान जाने वाली पथ का निर्माण कार्य।
01 करोड़ 17 लाख 37 हजार की लागत से हरकुंडा यादव टोला पीडब्ल्यूडी पथ से नया टोला प्रसंडो तक सड़क का निर्माण कार्य।
01 करोड़ 9 लाख 99 हजार की लागत से बेसिक स्कूल खंडबिहारी मुख्य पथ से शासन नवटोलिया एवं नाव घाट होते हुए मुजफ्फरगंज शासन मुख्य पथ का निर्माण कार्य।
78 लाख 71 हजार की लागत से खड़गपुर-मुजफ्फरगंज पीएमजीएसवाई पथ में राजगंज से घोषपुर होते हुए तेघड़ा तक पथ।
63 लाख 16 हजार कुल्हाड़ा-मुजफ्फरगंज पीएमजीएसवाई पथ से राजगंज से उत्तर जीन मुहानी पथ से दुलारपुर जाने वाली पथ का निर्माण कार्य।
73 लाख 87 हजार शामपुर से मदनपुर यादव टोला।
हरकुंडा पीएमजीएसवाई रोड कुल्हड़िया नहर पुलिया से कुल्हड़िया पश्चिम आदिवासी टोला जयपाल सोरेन के घर चुन किशोर टुडू मनोज कोल के घर से नहर तक पथ निर्माण कार्य 61 लाख 77 हजार की राशि का कुल पंद्रह योजनाओं का उद्घाटन किया।