80 साल की बुजुर्ग को डायन बता मुंह पर कालिख पोती, जूतों की माला डालकर पीटा

सरकाघाट.सरकाघाट के समाहल गांव की 80 वर्षीय वृद्धा राजदेई का शनिवार काे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कुछ लोगों ने उनके मुंह पर कालिक पोती, घर में से निकालकर घसीटा। गले में जूतों की माला डाली और सिर के बाल भी काट डाले है। डायन कहकर उन्हें बुरी तरह पीटा गया। महिला को पूरे गांव में घुमाया गया। यह घटना 6 नवंबर की है। महिला फिलहाल सदमे में है और उनका दामाद उन्हें अपने साथ हमीरपुर ले गया है।
पीड़िता की बेटी तृप्ता ने आरोप लगाया कि धार्मिक आस्था की आड़ लेकर एक महिला रिश्तेदार उनकी मां को डायन बताकर उन्हें मारना चाहती है, ताकि उनकी जमीन पर कब्जा कर सके क्योंकि उनका डेढ़ दशक से उनके साथ जमीन का विवाद चल रहा है। पीड़िता महिला की दो बेटियां हैं,जिनकी शादी हो चुकी है। पति की मौत हो चुकी है। तृप्ता ने बताया कि पहले भी उनकी मां पर हमले हो चुके हैं।
सीएम ने लिया मामले का संज्ञान
सीएम जयराम ठाकुर के संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने पीड़िता की बेटी की शिकायत पर देवता के गुर की बेटी निशु समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर फैले इस वीडियो की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा, देवभूमि में ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
टोने-टोटके और दूसरे देवता की पूजा करने की आड़ में हमला
पीड़िता की बेटी ने कहा कि उनका परिवार नाग देवता की पूजा करता है। जबकि पूरा इलाका माहु नाग देवता की पूजा करता है। माहु देवता के गुर की बेटी निशु के कहने पर ही लोगों ने हमला किया। उसका मानना है कि महिला का परिवार नाग देवता की पूजा करता है। टोने व टोटके भी करते हैं जिस वजह से उसके पिता की मौत हुई थी।
85% साक्षरता दर के साथ हिमाचल देश में चौथे स्थान पर
85% साक्षरता दर के साथ हिमाचल देश में चौथे स्थान पर है। समाहल गांव में भी हर व्यक्ति पढ़ा लिखा है। डॉक्टर-इंजीिनयर इस गांव में हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटना को अंजाम देना बड़ा सवाल है क्योंकि इस तरह की घटनाएं अक्सर कम पढ़े लिखे व पिछड़े इलाकों व राज्यों में ही सुनने में आती है।
असली वजह करोड़ों रुपए की जमीन
महिला की बेटी ने बताया कि देवता का ताे बहाना है। हमले की असली वजह करोड़ों रुपए की उनकी जमीन है जिसपर गांववाले व उनक रिश्तेदार आंखें गढ़ाए बैठे हैं। वे उनकी मां को मारकर कब्जा करना चाहते हैं क्योंकि उनके कोई बेटा नहीं है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/80-year-old-women-beaten-by-putting-a-garland-of-shoes-called-her-witch-punjab-news-01683347.html