गैस सिलेंडर से आग लगने के कारण घर जल कर राख
ईमामगंज थाना क्षेत्र के कुजेशर पंचायत के बगाही ग्राम के शिवनंदन साव के पुत्र रविन्द्र कुमार के घर मे में खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर से आग लग गया। इसकी जानकारी मिलते हीं। सारे गांव वाले इकट्ठा हो कर आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे। यह खबर मिलते हीं मानवाधिकार आयोग के सदस्य मो शारीक ने तुरन्त उस जगह पे जा कर जायजा लिया और तत्काल थाना प्रभारी को खबर किया।
खबर मिलते हीं तत्काल थाना प्रभारी ने दमकल को बगाही गांव भेजा। दमकल और गांव वालों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनंदन साव की पुत्री रेणु कुमारी खाना बना रही थी कि अचानक गैस के पाइप में आग पकड़ लिया जिससे वह हड़बड़ा गयी और हड़बड़ाहट में आग पूरे घर मे फैल गया तब तक घर वालों ने अगल बगल के लोगों की मदद से सिलेंडर को किसी प्रकार बाहर निकाल कर बालू में गाड़ दिया जिससे आग पर काबू पाना एक हद तक आसान हो गया।
खबर मिलते हीं तत्काल थाना प्रभारी ने दमकल को बगाही गांव भेजा। दमकल और गांव वालों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनंदन साव की पुत्री रेणु कुमारी खाना बना रही थी कि अचानक गैस के पाइप में आग पकड़ लिया जिससे वह हड़बड़ा गयी और हड़बड़ाहट में आग पूरे घर मे फैल गया तब तक घर वालों ने अगल बगल के लोगों की मदद से सिलेंडर को किसी प्रकार बाहर निकाल कर बालू में गाड़ दिया जिससे आग पर काबू पाना एक हद तक आसान हो गया।