Add

  • BREAKING NEWS

    पुलिस वेरीफिकेशन के बिना नहीं जा सकेंगे करतारपुर साहिब; फार्म भरते समय कोई भी सूचना नहीं छिपाएं

    जालंधर. आज से शुरू हो रही करतारपुर साहिब की वीजा फ्री यात्रा को अगर आप भी करना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। भारत का कोई भी 13 से 75 साल का नागरिक या अप्रवासी भारतीय इस यात्रा पर जा सकता है। इसके लिए https://ift.tt/2Q0Jn90 पर लॉग-इन करके फार्म भरना होगा। आपको पंजीकरण के बाद नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। यात्रा के लिए 20 डॉलर यानि करीब 1400 रुपए फीस देनी होगी।

    करतापुर कॉरिडोर साल भर खुला रहेगा। यानी, श्रद्धालु कभी भी दर्शन के लिए अनुमति और शुल्क लेकर जा सकते हैं। इसके लिए उसे कम से कम 10 दिन पहले आवेदन करना होगा। आवेदन पर पुलिस केस या मुकदमे की जानकारी भी देनी होगी। ऑनलाइन आवेदन के बाद विदेश मंत्रालय फाइल को उस थाने में वेरीफिकेशन के लिए भेजेगा, जिस थाना क्षेत्र में आवेदक रहता है। अगर आवेदन में किसी भी प्रकार की जानकारी छिपाई गई होगी या गलत भरी गई होगी तो पुलिस की संस्तुति पर आवेदन निरस्त हो सकता है। पुलिस वेरीफिकेशन के बाद आवेदक को केंद्रीय गृह मंत्रालय से करतारपुर साहिब की यात्रा संबंधी मंजूरी मिलेगी।

    अप्रवासी भारतीयों को भी मिलेगा वीजा फ्री यात्रा का लाभ
    करतारपुर कॉरिडोर का लाभ भारतीयों के साथ अप्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को भी मिलेगा। https://ift.tt/2Q0Jn90 पर दो प्रकार के फार्म हैं। एक भारतीय नागरिकों के लिए, दूसरा एनआरआई के लिए। एनआरआई के लिए ओसीआई यानी ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड अप्लाई करना पड़ेगा। ओसीसी के लिए भी फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है। अगर किसी कारण से फॉर्म एक बार रिजेक्ट हो जाता है तो श्रद्धालु उस खामी को दूर करके दोबारा आवेदन कर सकता है।

    ये दस्तावेज जरूरी हैं
    ऑनलाइन फार्म भरते समय पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट के अगले और पिछले पेज की पीडीएफ फाइल अपलोड होगी। वीजा की कोई जरूरत नहीं। जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन फार्म सेवा केंद्र में अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद आवेदक को मैसेज के जरिए मोबाइल पर फीडबैक मिलता है और इसके बाद पुलिस वेरीफिकेशन शुरू हो जाएगा।

    पंजाबमें 700 सेवा केंद्रों पर भरे जा सकते हैं आवेदन
    लुधियाना के सेवा केंद्र डिवीजनल मैनेजर साहिल अरोड़ा ने बताया कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की पहली शर्त उम्र की है। 13 साल से 75 साल तक के श्रद्धालु ही पवित्र यात्रा पर जा सकते हैं। प्रदेश के 700 सेवा केंद्रों पर 1 नवंबर से करतारपुर गुरुद्वार जाने के लिए आवेदन फ्री में अपलोड किए जा रहे हैं। आप किसी भी सेवा केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

    7 किलो से ज्यादा सामान नहीं ले जा सकेंगे
    किसी भी धार्मिक मान्यता से ताल्लुक रखने वाला भारतीय नागरिक पाकिस्तान के करतारपुर साहिब जा सकता है। लेकिन शर्त यह है कि अगर वे कॉरिडोर से गए तो फिर करतारपुर साहिब से आगे नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा श्रद्धालुओं को उसी दिन शाम तक वापस आना होगा। श्रद्धालु अपने साथ 7 किलो से ज्यादा वजन का सामान नहीं ले जा सकते हैं। यात्रा के दौरान 11,000 रुपए से ज्यादा की भारतीय करंसी भी अपने पास नहीं रख सकते हैं।

    अगर आप खुद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो ये जानना जरूरी

    • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए https://ift.tt/2Q0Jn90 वेबसाइट पर जाना होगा। सबसे पहले राष्ट्रीयता भरने के लिए इंडियन पर क्लिक करें।
    • जिस तारीख को यात्रा करनी है, वो सिलेक्ट करें। पासपोर्ट व अन्य डिटेल भी निर्देशानुसार भरते जाएं।
    • ऑनलाइन फॉर्म भरते समय पासपोर्ट साइज की फोटो और पासपोर्ट के फ्रंट और बैक पेज की पीडीएफ फाइल सेव करके रखें। इसे अपलोड करना होगा।
    • सभी जरूरी डिटेल भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दीजिए। सारी प्रक्रिया केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय की निगरानी में होगी।
    • पुलिस जब वेरिफिकेशन करने आएगी तो आपको ऑनलाइन अपलोड हुए आवदेन की प्रति आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक प्रति उपलब्ध करानी होगी।
    • आवेदकों के मेल और मैसेज के ज़रिए चार दिन पहले उनके आवेदन के कन्फ़र्मेशन की जानकारी दी जाएगी।

    दोनों देशों के बीच ये समझौते हुए

    • यात्रियों के लिए पासपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवेल ऑथराइजेशन (ईटीए) की जरूरत होगी।
    • भारतीय विदेश मंत्रालय यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की लिस्ट 10 दिन पहले पाकिस्तान को देगा।
    • हर श्रद्धालु को 20 डॉलर यानि करीब 1400 रुपये देने होंगे।
    • एक दिन में पांच हजार लोग इस कॉरिडोर के जरिए दर्शन के लिए जा सकेंगे।
    • अभी अस्थायी पुल का इस्तेमाल किया जा रहा है और आने वाले वक्त में एक स्थायी पुल बनाया जाएगा।

    DBApp



    आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
    पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा।
    पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा।


    from Dainik Bhaskar /national/news/kartarpur-police-verification-required-for-pakistan-kartarpur-sahib-gurudwara-01682487.html

    Ads

    Bottom ads