Add

  • BREAKING NEWS

    बाबा साहब का मनाया गया 63वां महा परिनिर्वाण दिवस

    ईमामगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में बामसेफ मूलनिवासी संघ के बैनर तले बाबा साहब भारत रत्न भीम राव अम्बेडकर की महा परिनिर्वाण दिवस मूलनिवासी संघ के बैनर तले मनाई गई। इसकी शुरुआत प्रभात फेरी  से हुई जो टाउन हॉल से प्रारम्भ हो कर डुमरिया मोड़ तक जाकर वापस टाउन हॉल आकर समाप्त हुई।

    उसके बाद उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर समाजसेवी शंकर पासवान, बाँकेबजार थानाध्यक्ष संजय कुमार, मोहन राम, सोनू कुमार, जिलापार्षद प्रताप दास, योगेंद्र दास आदि उपस्थित थे।

    Ads

    Bottom ads