चिकित्सक डॉ असफाक हुसैन का विदाई समारोह
सोमवार को रानीगंज सरकारी हॉस्पिटल में मो० शारिक के तरफ से प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र, रानीगंज के चिकित्सक डॉ० असफाक हुसैन के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ईमामगंज के चिकित्सा प्रभारी डॉ० अली अनवर, शम्भू शंकर शुक्ल , ब्लॉक मैनेजर केअर इंडिया, रणजीत कुमार, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक -सह- प्रभारी प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ० अजय कुमार वर्मा, अनूप अग्रवाल, anm साबिया कुमारी, anm मिना देवी, किरानी मनोज कुमार, कुशल युवा प्रोग्राम से सुमन कुमार, मो० इहरार और सैकड़ो लोग मौजूद थे। कुछ लोगों ने माला पहना कर और कुछ लोगों ने बुके देकर डॉ० असफाक हुसैन को सम्मानित किया। तो कुछ लोगों ने उन्हें गिफ्ट पैकेट देकर उन्हें विदाई दी और उपस्थित सभी लोगों के आंखें नम थी।
जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ईमामगंज के चिकित्सा प्रभारी डॉ० अली अनवर, शम्भू शंकर शुक्ल , ब्लॉक मैनेजर केअर इंडिया, रणजीत कुमार, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक -सह- प्रभारी प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ० अजय कुमार वर्मा, अनूप अग्रवाल, anm साबिया कुमारी, anm मिना देवी, किरानी मनोज कुमार, कुशल युवा प्रोग्राम से सुमन कुमार, मो० इहरार और सैकड़ो लोग मौजूद थे। कुछ लोगों ने माला पहना कर और कुछ लोगों ने बुके देकर डॉ० असफाक हुसैन को सम्मानित किया। तो कुछ लोगों ने उन्हें गिफ्ट पैकेट देकर उन्हें विदाई दी और उपस्थित सभी लोगों के आंखें नम थी।