दांगी वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के अंतर्गत दांगी वर्ल्ड क्लासेस की समीक्षात्मक बैठक इमामगंज प्रखंड के जगलाल आई.टी.आई परिसर में रविवार को संपन्न हुई।
बैठक में इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड बांके बाजार, इमामगंज, डुमरिया के दांगी वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकारिणी सदस्य तथा पदाधिकारी गण एवं ग्रामीण मौजूद थे। बैठक के दौरान डी.डब्ल्यू. सी. के अंतर्गत पढ़ाई क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को होने वाली समस्याएं एवं उनके निवारण पर उपस्थित पदाधिकारियों ने अपनी राय रखी ।
Dwc. के छात्र छात्राओं ने अपनी समस्याओं को लेकर खुलकर अपना विचार रखे जिस पर उपस्थित दांगी वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक-दांगी प्रेम कुमार विद्यार्थी जिला अध्यक्ष-मणिभूषण दांगी जिला सचिव-दयानंद कुमार दांगी, शिक्षिका डॉ. किरण बाला वर्मा, शेखर राजा दांगी, अतिथि शिक्षक के प्रदेश सचिव अजित कुमार लोहिया, शिक्षक निरंजन कुमार,लोक कला विकास मंच के सचिव सुमन कुमार,गौतम कुमार,मदन सर,स्मिता कुमारी दांगी,सुलेखा कुमारी दांगी,आलोक कुमार दांगी,इमामगंज ज.द.यू.के प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद दांगी एवं अन्य अभिभावकों तथा अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को देखते हुए निवारण का संतोषजनक जवाब तलब किया। बैठक के दौरान डी.डब्ल्यू. सी. के शुभारंभ से लेकर अब तक सारे खर्च का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया.