Add

  • BREAKING NEWS

    लोक कला विकास मंच के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के बच्चों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया



    लोक कला विकास मंच इमामगंज के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के बच्चों ने इमामगंज एवं रानीगंज के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत लोक कला विकास मंच इमामगंज प्रशिक्षण केंद्र के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया इस रैली को इमामगंज के थाना प्रभारी समाजसेवी अवधेश प्रसाद, समाजसेवी बृजनंदन कुमार एवं लोक कला विकास मंच के सचिव सुमन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
    रैली इमामगंज के गांधी मैदान से चल  कर इमामगंज बाजार होते हुए डुमरिया  मोड़ पर पहुंचा जहां समाजसेवी अवधेश  प्रसाद ने सभी बच्चों को कलम देखकर स्वागत किया.
    वही प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी इमामगंज श्री जय किशन एवं  बीएसडीसी इमामगंज के समन्वयक रोशन कुमार पाठक ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने हाथों से स्वच्छता संबंधी  बैनर को प्रखंड कार्यालय में लगाया.
    रानीगंज बाजार में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजय कुमार वर्मा ने स्वच्छता बैनर हो लगाकर लोगों  को  स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया.
    शिशु मंदिर रानीगंज मैं प्रधानाचार्य ने बच्चों का स्वागत किया
    वही पब्लिक उच्च विद्यालय रानीगंज के  प्रधानाध्यापक, अध्यापक एवं विद्यालय के बच्चों ने रैली का  स्वागत कर स्वच्छ रहने का संकल्प लिया वही प्रधानाचार्य महोदय ने बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया.
    पंजाब नेशनल बैंक  रानीगंज के पास  शाखा प्रबंधक महोदय ने  अपने हाथों स्वच्छता का बैनर लगाया
    बांस बाजार रानीगंज मैं समाजसेवी रणधीर सिंह एवं  केवाईपी सेंटर के लर्निंग फैसिलिटेटर दीपक कुमार एवं रचना कुमारी ने बच्चों का स्वागत कर स्वच्छ रहने का संकल्प लिया.
    रैली को संबोधन करते हुए छकरबंधा पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर  प्रसाद ने अपने हाथों से बैनर लगाकर लोगों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया.

    Ads

    Bottom ads