Add

  • BREAKING NEWS

    ईमामगंज में 70 फिट उचे टावर पर चढ़ी विक्षिप्त युवती, काफी मशक्कत के बाद युवती को नीचे उतारा गया

    ईमामगंज प्रखंड के डुमरिया मोड़ के पास स्थित रिलायंस जिओ के एक टावर पर बिच्छी गांव के वीरेंद्र प्रजापत की पुत्री आरती कुमारी नामक एक युवती के अचानक चढ़ जाने से स्थानीय प्रशासन और लोगों के बीच अफरातफरी मच गई।

    ग्रामीणों के अनुसार जो युवती टावर पर चढ़ी थी वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। अचानक बुधवार की सुबह करीब नौ बजे ग्रामीणों की नजर उस युवती पर पड़ी, युवती टावर पर चढ़ कर काफी हंगामा कर रही थी, लेकिन अगर एक छोटी से चूक से इसकी जान ले सकती थी। बताया जाता है कि  इस टावर की ऊंचाई 100 फीट से भी ज्यादा है और लड़की करीब 60 फिट से ज्यादा ऊपर टावर पर चढ़ी हुई थी। वहीं युवती को टावर से नीचे उतारने के लिए पुलिस से लेकर पब्लिक तक लाख प्रयास करते रहे, बावजूद युवती किसी की भी बात नही मानने को तैयार नहीं थी। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय प्रसारण ने उस युवती के मां बुलाया। स्थानीय प्रसारण के द्वारा युवती के मां को मुहैया कराए गए केले, समोसे, पानी की बोतल और नई कपड़े दिखाने के बाद उसे करीब 02 बजे नीचे उतारा जा सका। इस दौरान ईमामगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अभदेश कुमार, स्थानीय थाना अध्यक्ष पंकज कुमार कि अहम भूमिका रही। इस संबंध ईमामगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन कुमार ने कहा कि युवती 50 फिट उचे टावर पर चढ़ी हुई थी जिससे काफी मसक्कत के बाद नीचे उतारा गया है और उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

    Ads

    Bottom ads