Add

  • BREAKING NEWS

    ईमामगंज प्रखण्ड में पैक्स अध्यक्ष चुनाव के परीणाम के बाद विजय किए गए उमीदवारों को माला पहना और मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत


    गया ज़िला के ईमामगंज प्रखण्ड के 17 पंचायतों के पैक्स चुनाव का परिणाम हुआ घोषित जिसमें लावाबार पंचायत के मिन्नत खान ने 636 वोट से विजय प्राप्त किया जो प्रखण्ड स्तर पर सबसे अधिक वोट प्राप्त किया।

    बभन्डीह पैक्स से बैजनाथ सिंह, सिद्धपुर पैक्स से श्री सिंह, मंझौली पैक्स से पुरन यादव, रानीगंज पैक्स से मनोज तिवारी, नगवां पैक्स से अनिल सिंह, झिकटिया कला पैक्स से उन्मत खान, लावाबार पैक्स से मिन्नत खान, चुआबार पैक्स से विजय सिंह, मल्हारी पैक्स से बासुदेव ठाकुर, बिकोपुर पैक्स से सुनील कुमार वर्मा, पकरिगुरिया पैक्स से बृजनंदन प्रसाद, सलैया पैक्स से मो० हारून राशिद, कुजेशर पैक्स से उमेश सिंह, दुबहल पैक्स से अजित कुमार उर्फ मंटु ने पुनः चुनाव जीता

    जबकि विराज पैक्स से तारिक़ अली, नौडीहा पैक्स से रामानुज तिवारी, छकरबन्धा पैक्स से भानु प्रताप सिंह ने पहली बार चुनाव जीता। सभी जीते हुए पैक्स अध्यक्ष अपने नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ पुरे पंचायत में घूम-घूम कर सभी पंचायत वासियों से मिल कर दे रहे है धन्यवाद, तो पंचायत की जनता अपने-अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत माला पहना कर और मिठाई खिलाकर किया।

    Ads

    Bottom ads