Add

  • BREAKING NEWS

    सत्यापन हेतु 70 युवाओं को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र गया सत्यापन हेतु भेजा गया


    इमामगंज (गया) 26 फरवरी 2020 को लोक कला विकास मंच इमामगंज में कुशल युवा कर्यक्रम के डॉक्यूमेंट सत्यापन हेतु जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र गया जाने के लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा बस उपलब्ध करवाया गया जिसमें संस्था की ओर से 70  युवाओं को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र गया सत्यापन हेतु भेजा गया ।

    युवाओं को प्रखंड के प्रशिक्षु IAS सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कथावते मयूर अशोक के देख रेख में भेजा गया।  समाजसेवी अवधेश  प्रसाद ने हरी झंड़ी दिखाकर कुशल युवा रथ को रवाना किया। छात्रों को कुशल युवा कार्यक्रम से होने वाले फायदे के बारे में बताया और उनका मार्गदर्शन भी किये साथ ही साथ हरी झंडी दिखाकर बच्चों को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र गया रवाना किया ।


    इस मौके पर संस्था के सचिव श्री सुमन कुमार , मो शरीक ,हिमांशु सिन्हा, प्रिंस कुमार राजीव कुमार के साथ साथ सभी सदस्य मौजूद रहे और साथ ही साथ मार्गदर्शक के रूप में अवधेश प्रसाद भी मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया ।

    Ads

    Bottom ads