Add

  • BREAKING NEWS

    ईमामगंज में ढाबा का हुआ शुभारम्भ


    ईमामगंज प्रखण्ड के डुमरिया मोड़ पर डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे 69 पर स्थित दोनो पेट्रोल पंपों के बीच आनंद मोहन ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट का शुभारम्भ आज  पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। इस ढाबे के संचालक आनंद किशोर ने बताया कि इस ढाबे में फ़ास्ट फ़ूड के साथ साथ भेज-नॉन भेज खाने का भी व्यवस्था है। 

    इस प्रतिष्ठान में शुद्धता, क्वालिटी और क्वांटिटी का पूरा ध्यान रखा जाएगा और सभी सामान उचित मूल्य पर दिया जाएगा। ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा सबसे बड़ा प्रसाद है। पिछले कई वर्षों से हम ईमामगंज के गांधी मैदान के पास फ़ास्ट फ़ूड का स्टाल लगाते आ रहे है। अब हम यहां अपना दूसरा प्रतिष्ठान खोले है जिसमे फ़ास्ट फ़ूड के साथ साथ खाने का भी व्यवस्था रखा गया है। इस मौके पर लोगों के स्वागत में विनय साव, बृजमोहन, अमर, संजय आदि लोग तत्परता से लगे थे।

    Ads

    Bottom ads