Add

  • BREAKING NEWS

    संस्कार कंप्यूटर संस्थान के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के लिये 55 युवाओं को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के लिए रवाना किया गया

    महापुर आमस स्थित संस्कार कंप्यूटर संस्थान के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के युवाओं को डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए जिला अधिकारी द्वारा वाहन उपलब्ध कराये गये ।
    सुरक्षित वाहन द्वारा 55 युवाओं को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के लिए रवाना किया गया जिसमें संस्कार संस्थान के निदेशक ई० सूर्यकांत संस्कार एवं संस्था के अधिकारी कुमार दीपक कुमार अमरेन्द्र विकाश कुमार सीआरपीएफ़ कैंप के कर्नल अशोक झा प्रमोद यादव पी.के झा आमस थाना अध्यक्ष रामेश्वर पांडे सवांकला मुखिया पर्त्यासी जयप्रकाश मांझी वार्ड सचिव संघ के उपाधयक्ष उदय यादव मौजूद थे ।
    उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रकिया बिहार राज्य सरकार के ७ निशचय के अधीन चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम के लिए युवाओं को महापुर से गया जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के लिए सुरक्षित वाहन का व्यवस्था किया गया

    Ads

    Bottom ads