Add

  • BREAKING NEWS

    बहुउद्देशीय शिक्षण संस्थान ने अमिताभ क्लासेस के लगभग 80 छात्रों को कागजात सत्यापन हेतु जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र गया भेजा


    शेरघाटी, बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण केन्द्र बहुउद्देशीय शिक्षण संस्थान ने अमिताभ क्लासेस के लगभग 80 छात्रों को कागजात सत्यापन हेतु जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र गया भेजा ।
    मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि विनय प्रसाद, बि.जे.पी. जिला उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, जिला कौशल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक रमेश कुमार रमन, केंद्र समन्वयक नीलम कुमार, बब्लू कुमार, रवि उदय ने जिला पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन को हरी झंडी दिखाकर शेरघाटी से डीआरसीसी गया के लिए रवाना किया ।

    Ads

    Bottom ads