नक्सल प्रभावित विराज पंचायत के आधे दर्जन गांव में सूखा राशन का वितरण
जयप्रकाश (इमामगंज) बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति इमामगंज इकाई के प्रखंड अध्यक्ष मुखदेव कुमार यादव ने नक्सल प्रभावित विराज पंचायत के आधे दर्जन गांव का भ्रमण कर भूखे व असहायों के बीच सूखा राशन का वितरण किया। इस सम्बन्ध में श्री कुमार ने बताया कि विराज पंचायत के ग्राम पुरनाडीह, नमियांरेहड़ा, भुइयांदोहर, नयकडीह, पुलपर, तरुणा, समसुडीह, आदि गांव में बसे भूखे और असहायों को को घर-घर जाकर करीब छह सौ लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया। उन्होंने बताया कि भूखे गरीबों,असहायों को पांच किलो चावल, एक किलो दाल, दो किलो आलू व तेल मसाला, नमक आदि का वितरण कराया गया। उन्होंने बताया कि मैं अपने प्रखण्ड के लोगों को भूखे को अनाज के बिना व बीमार लोगों को दवा के बिना मरने नहीं देंगें। जितना बन सकेगा। हम गरीबों को अनाज और दवा का वितरण कर उनका इस लॉक डाउन में जान बचाने का काम करेगें।