Add

  • BREAKING NEWS

    डुमरिया मोड़ स्थित बंद पड़े एक गुमटी को चोरों ने गुरुवार की रात निशाना बनाया

    जयप्रकाश, इमामगंज। 
    इमामगंज मुख्यबाजार के डुमरिया मोड़ स्थित बंद पड़े एक गुमटी को चोरों ने गुरुवार की रात निशाना बनाकर उसे काटकर सारा सामान को चोरीकर ले भागे। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार शिवनंदन राम ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन होने के बाद से 20 मार्च से गुमटी बंद कर अपने घर जमुना में रह रहे थे। लेकिन  सुबह-शाम गुमटी देखने के लिए आया करते थे। हर दिन की तरह जब मैंने शुक्रवार को सुबह में गुमटी को देखने आए तो देखा की  गुमटी के आस-पास सामान गिरा हुआ है। जब उसे खोलकर देखा तो गुमटी नीचे से काटा हुआ है। और रेक पर रखा सारा सामान गायब है। उन्होंने बताया कि गुमटी हमारा परिवार चलाने का मुख्य सहारा था। जिसे चोरों ने काटकर सभी सामान को चोराकर ले भागे। उन्होंने बताया कि गुमटी में बेचने के लिए रखा हुआ सारा सामान क्रमशः साबुन, सर्फ, मिक्चर, बिस्किट, बीडी सिगरेट,खैनी आदि सारा सामान करीब बीस हजार का चोरों ने चोराकर ले भागे। इसकी लिखित शिकायत इमामगंज थाना को दिया हूं। इधर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद छानबीन कर रही है।

    Ads

    Bottom ads