Add

  • BREAKING NEWS

    इमामगंज प्रखण्ड में नए राशन कार्ड बनाने के लिए सर्वे का कार्य काफी धीमी

    जयप्रकाश, इमामगंज।
    इमामगंज प्रखण्ड में नए राशन कार्ड बनाने के लिए सर्वे का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिससे जिनके पास राशन कार्ड नहीं है व जिनका राशन कार्ड कैंसिल हो गया है। उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। जिससे हर दिन जनवितरण प्रणाली विक्रता व ग्रामीणों के सात नोक झोंक हो रहा है। 
     इस  सम्बंध बीडीओ जयकिशन से पूछे जाने पर बताया कि यह कार्य जीविका दीदियों को मिला है। वह सर्वे का काम कार्य कर रही है। ज्यादा देर होने के बाद वरीय अधिकारी से निर्देश लेकर दूसरे टीम को भी लगाया जाएगा।

    Ads

    Bottom ads