आपसी विवाद में शरीर पर किरासन तेल डालकर आग लगाई
जयप्रकाश, इमामगंज।
इमामगंज थाना क्षेत्र के विशुन विगहा गांव निवासी संतोष मांझी के 30 वर्षीय पत्नी फूलवन्ती देवी आपसी विवाद में शरीर पर किरासन डालकर आग लगा ली। जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलजे गया ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह में महिला आपसी विवाद में आग लगा ली थी। आग लगाने के दो घंटे बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज में भर्ती कराया । जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सैयद अनवर अली ने बताया कि महिला 80 प्रतिशत जल चुकी थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलजे गया रेफर कर दिया गया। जिसे गया ले जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दी।