Add

  • BREAKING NEWS

    कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारी एवं युवा इस महामारी में भी जिंदगी को हथेली पर रखते हुए कर रहे हैं कार्य

     कार्य करते हुए कुशल युवा कार्यक्रम के युवा
    बिहार सरकार के 7 निश्चय के अधीन चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम  प्रशिक्षण केंद्र, संस्कार कंप्यूटर संस्थान, महापुर मोड़, NH-2, आमस  के कर्मचारी एवं युवा इस महामारी में भी जिंदगी को हथेली पर रखते हुए कार्य कर रहे हैं। 
    कोविड-19 और लॉकडॉन में भी आमस प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड में ऑनलाइन राशन वितरण में छूटे हुए लाभार्थी का नाम जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस कार्य में संस्कार कंप्यूटर संस्थान प्रशिक्षण केंद्र के सभी कर्मचारी अपना योगदान दे रहे है। वही संस्कार कंप्यूटर संस्थान के युवाओं ने चेहरे पर मास्क, गमछी  लगाकर सोशल डिस्टन्सिंग का भी पालन कर रहे है।
    केंद्र प्रबंधक ने बताया कि वैसे लाभार्थि जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है या कोई त्रुटि रह गई है  जिसके कारण उसे राशन नहीं मिल पा रहा है, उसे सुधारने या नया नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिससे कि उन्हें राशन मिल सके और इस महामारी में कोई भी लोग भूखा ना रह पाए।
    केंद्र  प्रबंधक ने लोगों से घर में रहने व लॉकडॉन का पालन करने की भी अपील की। कुशल  करोना योद्धा के रूप में कार्य करने वालों में ई0 सूर्यकान्त संस्कार,कुमार दीपक, कुमार अमरेन्द्र, कुमार विकाश और युवा आनंद कुमार शामिल है।


    Ads

    Bottom ads