लॉकडाउन में इमामगंज बाजार के डुमरिया मोड़ के दुकानदार चोरों के आतंक से परेशान
जयप्रकाश इमामगंज।
कोरोना के इस लॉकडाउन में इमामगंज बाजार के डुमरिया मोड़ के दुकानदार चोरों के आतंक से परेशान हो रहे है। चोरों ने चार दिनों के भीतर दो दुकानों को अपना निशाना बनाकर सारा सामान चोराकर ले भागे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात डुमरिया मोड़ स्थित गुप्ता स्वीट होटल के करकट का छत काट कर चोरों ने सारा सामान चोरों कर ले भागे। इस सम्बंध में होटल का संचालक मनोज साव ने बताया कि मेरा हॉटल लॉक डाउन के बाद से बंद था।
सोमवार को जब हॉटल से कुछ सामान निकालने के लिए खोला तो देखा कि छत का करकट काट हुआ है और कैश काउंटर टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि चोरों ने काउंटर में रखा छह हजार नगद और करीब दस हजार मूल्य का वर्तन सहित कोल्ड ड्रिंगस का सात पेटी चोराकर ले भागे।इससे पहले चोरों ने उसी स्थान पर एक गुमटी को चोरों ने बीते गुरुवार की रात निशाना बनाकर उसे काटकर सारा सामान चोराकर ले भागे।
वहीं करीब छह माह पहले चोरों ने गुमटी में संचालित एक मोबाईल दुकान को भी काटकर लाखों रुपये का मोबाईल चोराकर ले भागे थे। उस घटना का पुलिस को जांच पूरा करने व चोरों को पहचान करने से पहले ही चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बना डाले। इधर बीते की घटना की सूचना मिलने के बाद इमामगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।