Add

  • BREAKING NEWS

    बैंकों में लॉकडॉन की उड़ रही है धज्जियां

    पंजाब नेशनल बैंक शाखा गोला बाजार, शेरघाटी में लगी भीड़

    कौशलेंद्र कुमार (शेरघाटी) लॉकडॉन 2.0  मैं एक और जहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ज्यादा सख्ती बरतने की बात कही गई है। वहीं शहर में स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं में खुलेआम सामाजिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ती दिख रही है। शहर में स्थित बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, एवं बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के गेट के बाहर भारी भीड़ देखी जा रही है। गुरुवार को इन बैंक शाखाओं में इतनी अधिक भीड़ जमा हो गई कि उन्हें संभालना बाहर में तैनात गार्ड से मुश्किल हो गया। हर ग्राहक द्वारा हम आगे का प्रयास किया जा रहा था। इन शाखाओं के आगे जमा भीड़ में जो महत्वपूर्ण बात सामने दिखी वह यह की 80 फीसदी भीड़ महिलाओं की है। किसी को पैसा वापस लौट जाने का भय है। तो किसी को जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन उठाने की चिंता लॉकडॉन ने सब को परेशानी में डाल दिया है। आर्थिक तंगी के कारण केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के लाभुकों को दी गई राशि की निकासी की होड़ मची है। ऐसे में करोना जैसे खतरनाक वायरस को आमंत्रण दे रही है। लेकिन इसे कौन समझाए, सब समझ कर भी नासमझ बने हुए हैं। चाहे तंगहाली हो या जरूरी बैंक से पैसे निकासी के कारण खतरा के बादल मंडराने लगा है।



     प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण में हो रही है अनियमितताएं

    Ads

    Bottom ads