प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण में हो रही है अनियमितताएं
रामविलास चौधरी के दुकान के आगे सामाजिक दूरी की उड़ रही है धज्जियां
कौशलेंद्र कुमार (शेरघाटी) शेरघाटी के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के गांव और मोहल्ले में लॉकडाउन का मार झेल रहे लोगों के बीच राहत के लिए केंद्र से आए मुफ्त अनाज वह नियमित कार्ड धारियों का राशन वितरण जन वितरण प्रणाली के दुकानों के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। परंतु इसमें कतिपय अनियमितताएं सामने आ रही है। प्रखंड के ग्राम पंचायत बार के बार एवं भरारी गांव में स्थित जन वितरण प्रणाली की चार दुकानों की पड़ताल गुरुवार को की गई। जिसमें उपभोक्ताओं ने निर्धारित मात्रा में राशन नहीं दिए जाने की शिकायत किया। बार में मोहम्मद हारून रशीद के दुकान पर वार्ड नंबर 12 के उपभोक्ता राहुल कुमार को राशन नहीं मिला। दुकानदार ने बताया कि उनका आधार और राशन कार्ड पॉश मशीन में नहीं ले रहा है।अस्वीकृत कर दिए जाने के कारण उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। ऐसे उपभोक्ता का निष्पादन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जांच उपरांत निष्पादन होने के बाद ही हो पाएगा। इसी प्रकार मोहब्बत तबरेज ने निर्धारित मात्रा से कम राशन का आरोप लगाया। इसी गांव में दूसरी जन वितरण प्रणाली की दुकान रामविलास चौधरी की है जहां न तो लॉकडॉन नियम का पालन होते देखा गया और ना ही सही मात्रा दिया जा रहा है और न ही सही दर लिया जा रहा है। उपभोक्ताओं ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के समक्ष कहा कि हर कार्ड पर न्यूनतम 2 किलो अनाज कम दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं ने कहा कि सस्ते दर पर मिलने वाला नियमित के अलावा मुफ्त में मिलने वाला चावल भी 5 किलो के जगह पर 4 किलो दिया जा रहा है। उक्त दुकान के उपभोक्ता मोइज रहमान ने कहा कि 80 किलो अनाज की जगह हमें 65 किलो ही दिया गया। इसी प्रकार में नासिफ़ा खातून को 20 किलो के स्थान पर 17 किलोग्राम ही चावल दिया गया।
मथुरा रविदास का दुकान उपभोक्ताओं ने भी सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखा
पंचायत के मुखिया परमानंद मणि राशन वितरण पर नजर रखे हुए
