जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के तत्वावधान में कोरोना वायरस जागरूकता रथ रवाना
डोभी दक्षिण बिहार बैंक के सामने भीड़
कौशलेन्द्र कुमार (शेरघाटी) जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के तत्वावधान में जिला जज सह अध्यक्ष चंद्रशेखर झा के आदेशानुसार सचिव विवेक भारद्वाज के देखरेख में कोरोना वायरस जागरूकता रथ सिविल कोर्ट गया से शेखवारा, करमौनी, डोभी, अमारुत, दादपुर भुई टोली से होकर, गोपालपुर, शेरघाटी, चेरकी, मगध मेडिकल से होते हुए पुनः सिविल कोर्ट गया पहुंचा। इसके पूर्व डोभी दादपुर भुई टोली में प्रचार प्रसार के अलावा गरीब लोगों के बीच मास्क और डिटॉल साबुन का वितरण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी मनीष प्रकाश, अनिल कुमार द्वारा पैनल अधिवक्ता अजय कुमार, समाजसेवी मनीष कुमार और गौरव शर्मा के सहयोग से साबुन आदि का वितरण किया गया। साथ ही लॉक डाउन के समयावधि बढ़ने के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। लोगों को घर के अंदर रहने के लिये प्रेरित किया गया।
प्रचार के दौरान देखा गया कि बैंक ऑफ इंडिया सहदेव खाप और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, करमौनी, बैंक ऑफ बड़ोदा, डोभी के पास भीड़ ज्यादा थी जहां लोगों को दूरी बनाकर रहने और मास्क लगाने की जानकारी दी गयी।साथ ही बैंक अधिकारी को सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने के लिए सुझाव दिया गया है।