Add

  • BREAKING NEWS

    अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी में गुरुवार को कोरोना संदेह को दूर करने के लिए कार्यालय में कार्यरत कर्मियों का किया गया स्क्रीनिंग


    संवाद सहयोगी (शेरघाटी) अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब मेडिकल टीम ने कार्यालय कर्मियों का स्क्रीनिंग करना शुरू किया। एसडीओ उपेंद्र पंडित के सूचना पर स्वास्थ्य कर्मी दल को सूचना दिया गया कि आरटीपीएस में कार्यरत एक कर्मी को बुधवार कि रात सांस लेने में परेशानी हुई। उसके बाद वह मगध मेडिकल अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती हुआ। कोरोना संदेह को दूर करने के लिए कार्यालय में कार्यरत कर्मियों का स्क्रीनिंग करने के लिए कार्यालय से सूचना दी गई। फिर क्या था जितने लोग उसके साथ काम किए थे। सबमें भय बन गया था। लेकिन जांच के बाद लोग राहत महसूस किए। फिर स्थिति सामान्य हुआ।

    Ads

    Bottom ads