रावण वध समिति शेरघाटी ने गुरुवार को 250 पैकेट राशन अनुमंडल प्रशासन को वितरण के लिए दिया
संवाद सहयोगी (शेरघाटी) रावण वध समिति शेरघाटी ने गुरुवार को गरीब असहाय परिवार के 250 पैकेट राशन अनुमंडल प्रशासन को वितरण के लिए दिया। समिति सदस्यों ने कहा कि लोकडौन में खाने को मोहताज लोगों के लिए प्रशासन को सहयोग दिया गया है। राशन के लिए सहयोग करने वालों में जयंत कुमार सिंह, प्रमोद वर्मा, राजू अग्रवाल, मिथलेश सिंह, अरूप मुखर्जी, रामबदन सिंह, मुन्ना अग्रवाल, मोहम्मद जहांगीर, शेख अब्दुल्ला, मो मुर्तजा शामिल है।