गया में कोरोना के पहले पॉजिटिव रिजल्ट आते ही भय का माहौल
एक प्रतिनिधि (गया) दुबई के कतर से आनेवाले सैफ अली खान बिहार के मुंगेर में रह रहा था कोरोना से पीड़ित होकर उसकी मौत हो गयी गया निवासी सैफ अली खान के साथ मुंगेर में रह रहा था और उस व्यक्ति की देखभाल कर रहा था, दुबई में रहने वाले व्यक्ति की मौत के बाद यह व्यक्ति किसी तरह भाग कर वहां से गया मेडिकल कॉलेज आया। दरअसल में यह मरीज गया के मिलिट्री स्टेशन पहाड़पुर के पास का रहने वाला है। इसने मुंगेर से आकर गया के मेडिकल कॉलेज में स्वयं को भर्ती कराया। यह व्यक्ति अभी भी गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती है। मेडिकल कॉलेज में अबतक कुल 78 मरीज भर्ती हुए थे जिसमें 64 मरीज का रिजल्ट नेगेटिव मिलने की वजह से उन्हें छोड़ दिया। शेष चौदह मरीज अभी भी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इन 14 संदिग्ध मरीजों का सैंपल टेस्ट के लिए पटना भेजा गया था जहां से आज पता चला कि एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आया है। इस खबर के बाद पूरे गया जिला में सनसनी फैल गई है। लोगों में भय सा माहौल कायम हो गया है। ऐसे में इमामगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत रानीगंज मुखिया संजय चौबे वार्ड 5 के वार्ड सदस्य रंजीत कुमार वार्ड 9 की वार्ड सदस्या कलावती देवी वार्ड 13 के वार्ड सदस्य पंकज गुप्ता पंचायत समिति सदस्य वीरेन्द्र गुप्ता सरपंच विमला देवी समाजसेवी संतोष कुमार समाजसेवी इमामगंज पारितोष पंकज ने अपने पंचायत के लोगों से लॉकडौन का सख्ती से पालन करने एवं घर से बाहर न निकलने की अपील की है।