Add

  • BREAKING NEWS

    देश में कोरोना वायरस जांच की संख्या 20 लाख पहुंची - रोजाना लगभग एक लाख सैम्पल का टेस्ट

    नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) जांच की संख्या 20 लाख पहुंच चुकी है। अब रोजाना लगभग 1 लाख सैम्पल का टेस्ट किया जा रहा है। ये टेस्ट 504 सरकारी और निजी लैब में किया जा रहा है। इस बीच कम वक्त में कोरोना की ज्यादा जांच के लिए COBAS 6800 मशीन लायी गयी है। जिसे एनसीडीसी (NCDC) यानी नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को सौप दिया। भारत में ये अपने आप में कोरोना टेस्ट की पहली खास मशीन है।
    एक दिन में 1200 सैंपल होंगे टेस्‍ट
    एनसीडीसी सेंटर में इस अत्याधुनिक मशीन के जरिये अब जांच की जाएगी। इस मशीन से 24 घन्टे में 1200 सैम्पल टेस्ट हो सकेंगे।

    Ads

    Bottom ads