Add

  • BREAKING NEWS

    प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय की छात्राओं ने प्रखण्ड में फहराया परचम, छात्राओं में है काफी उल्लास

    ईमामगंज (गया) मैट्रिक के परीक्षा में गया जिला के नक्सल प्रभावित ईमामगंज प्रखण्ड के लड़कियों के लिए एक मात्र विद्यालय प्रोजेक्ट कन्या +2 उच्च विद्यालय, ईमामगंज की 84 छात्राओं ने प्रथम, 99 छात्राओं ने द्वितीय और 47 छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस विद्यालय के शिक्षक नरेश पासवान ने बताया कि हमारे विद्यालय के Top 5 छात्राओं में श्यामकिशोर पाण्डेय जी की पुत्री संजना कुमारी को 466, रामचंद्र मल्लाह जी की पुत्री संगीता कुमारी को 447, जगदेव वर्मा जी की पुत्री अर्चना कुमारी को 434, अरुण प्रसाद जी की पुत्री रानी कुमारी को 433, शंकर रविदास जी की पुत्री प्रतिमा कुमारी को 420 और मो०अरशद अली जी की पुत्री नाजिया प्रवीण की 420 अंक आया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेंद्र मांझी ने कहा कि हमारे विद्यालय की छात्रा संजना कुमारी ने ईमामगंज प्रखण्ड में प्रथम स्थान और गया जिला में छठा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। 
    विद्यालय के शिक्षकों नरेश पासवान, कृष्णा पासवान, सुदर्शन कुमार, बसंत कुमार बसंत, लोकेश पाण्डेय, स्वेता गुप्ता और मीना कुमारी आदि शिक्षकों के अथक प्रयास और छात्राओं के लगन और मेहनत का हीं नतीजा है जो इस सुदूरवर्ती क्षेत्र के कन्या विद्यालय का परीक्षाफल इतना बढियां आया है। शिक्षक बसंत कुमार बसंत और कृष्णा पासवान ने कहा कि पिछली बार से कुछ अच्छा परिणाम हमारे विद्यालय के छात्राओं ने दिया है और हमार सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। मगर इस परिणाम से हम सन्तुष्ट नही है हम और मेहनत करेंगे ताकि अगली बार परिणाम और बेहतर हो। शिक्षक लोकेश पाण्डेय ने कहा कि हमारे विद्यालय की ये छात्रा प्रखण्ड में टॉप आई है और जिला में छठा स्थान प्राप्त की है, हम उम्मीद करते है 2021 के परीक्षा में हम जिला के Top 5 में रहेंगे। शिक्षिका स्वेता गुप्ता और मीना कुमारी ने कहा कि हमे उम्मीद था कि हमारे विद्यालय की कोई न कोई छात्रा इस बार जिला के टॉप 10 में अपना स्थान जरूर बनाएगी। 
    शिक्षक सुदर्शन कुमार और नरेश पासवान ने कहा कि हमने अपने विद्यालय की छात्राओं के लगन और मेहनत पर पूरा भरोसा था और उनकी मेहनत को देखकर हमे उम्मीद था कि हमारे विद्यालय के कोई न कोई होनहार छात्रा जिला के Top 10 में अपना स्थान जरूर बनाएगी। आज विद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ छात्राओं और उनके परिजन काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे थे। संजना, संगीता, अर्चना, अजरा, प्रतिमा, शिवानी, कंचन, सोनम, रानी, नाज़िया, खुशबू, राखी आदि छात्राओं ने फ़ोन पर शिक्षकों का आशीर्वाद लिया तो वही शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बधाई दिया। इन छात्रों ने फोन पर कहा कि हमारी सफलता में हमसब के अपने अपने मेहनत के साथ साथ आप शिक्षकों के पढ़ाने के शैली, जिसके कारण हमे हर विषय सरलता से समझ मे आ जाता था, का ही नतीजा है। हम सब आज हमलोग आप शिक्षकों का आशीष लेना चाहते है ताकि +2 के परीक्षा में इससे भी बेहतर परिणाम दे सकें।

    Ads

    Bottom ads