लॉक डाउन 4 में खुली छूट के नतीजे - पिछले 24 घंटों में 6,088 केस सामने आए
लॉक डाउन 4 में खुली छूट के नतीजे सामने आ रहे है। रोज मिलने वाले मामलों की संख्या रोज नया रिकॉर्ड बना रही है।
देश में पिछले 24 घंटों में 6,088 केस सामने आए हैं और 148 मौतें हुई हैं। देश में अब कुल कोविड 19 मामलों की संख्या 1,18,447 हो गई है,जिसमें 66,330 सक्रिय मामले और 3,583 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय।
अपनी रक्षा अपने हाथ मे है, बिना किसी जरूरी कारण के घर से ना निकले। आपका जीवन आपके हाथ मे है।