Add

  • BREAKING NEWS

    ईमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर पिकअप वाहन की चपेट में आने से 55 वर्षीय साइकिल सवार की मौत

    ईमामगंज, शिवनंदन प्रसाद, 07 May, 2020
    ईमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर पड़रिया गांव के समीप बुधवार को एक व्यक्ति साइकिल से जाने के क्रम में पिकअप वाहन की चपेट में आ गया। इस घटना में उक्त व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल की पहचान ईमामगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी 55 वर्षीय त्रिवेणी साव के रुप में की गई है। 
    घायल के परिजनों ने घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए ईमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गया के जय प्रकाश नारायण अस्पताल रेफर कर दिया। गया ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

    Ads

    Bottom ads