प्रतिष्ठित संस्थान एलके इंटरनेशनल स्कूल लोकपुरम अकौना के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन क्लास जारी
शेरघाटी से कौशलेंद्र कुमार।
अनुमंडल मुख्यालय से सटे आमस प्रखंड में नेशनल हाईवे 2 पर स्थित एक प्रतिष्ठित संस्थान एलके इंटरनेशनल स्कूल लोकपुरम अकौना के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन क्लास जारी है। विद्यालय निदेशक आरएन सिंह ने बताया कि आमस, शेरघाटी, गुरुआ, बाराचट्टी, इमामगंज व बांके बाजार जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं। ऑनलाइन क्लास प्रारंभ करने से इन बच्चों को पढ़ाई मिलने शुरू हो गए हैं। परंतु 50 फ़ीसदी बच्चों के पास संसाधन नहीं है।
लॉक डाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। फिर भी जान है तो जहान है प्रधानमंत्री के इस स्लोगन को सब को याद रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से हमारी अपील है कि वह शारीरिक दूरी का पालन करें। साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। घर में रहें सुरक्षित रहें। स्कूल के बच्चों में ऑनलाइन क्लास शुरू होने से खुशी है। उन्हें अपने कोर्स को समय पर पूरा करने में सहयोग मिल रहा है।