सोनडीहा टोला लालगढ़ के ग्रामीण पानी के लिए बाहर निकलने को मजबूर
![]() |
फोटो लालगढ़ का बन्द पंप हाउस |
शेरघाटी से कौशलेन्द्र कुमार
एक ओर देश और दुनिया कोरोना के कारण महामारी और लॉक डाउन जैसी स्थिति से जूझ रही है वहीं दूसरी ओर सोनडीहा टोला लालगढ़ के ग्रामीण को पानी के लिए बाहर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। संबंधित जनप्रतिनिधि और प्रशासन बेखबर हैं। नल जल का पंप हाउस दिखावा की वस्तु बनकर रह गई है।
बताते चलें कि शेरघाटी प्रखंड के ग्राम पंचायत ढाव चिरैया अंतर्गत सोंनडीहा टोला लालगढ़ वार्ड नंबर 6 में स्थित नल जल योजना के द्वारा लगाया गया मोटर पंप गत 1 माह से खराब है।जिसके कारण वार्ड वासियों को पीने का शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। वार्ड वासी किसी प्रकार इधर उधर लगाए गए चापाकल से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। नल जल योजना के मोटर जल जाने के कारण वार्ड के दर्जनों घरों में पानी पीने की किल्लत हो गई है। गांव के अशोक शर्मा, सुनील यादव एवं तेतरी देवी बताती हैं कि यहां का लगाया गया नल, जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। पाइप पूरे वार्ड में नहीं बिछाया गया है। वार्ड के आंशिक हिस्से में ही नल के द्वारा पानी पहुंचता है। लॉक डाउन में घर से बाहर निकलने की मनाही है। लेकिन यहां पानी के खातिर चापाकल पर भीड़ लग रही है। पानी को लेकर पहले हम के चक्कर में विवाद हो रहा है। वार्डवासियों के अनुसार पानी की किल्लत ने लॉक डाउन के नियम का मतलब ही बदल दिया है। यहां सरकार की घोषणा और प्रतिबन्ध फेल है।
वार्ड के पनवां देवी बताती हैं कि शुरू से ही वार्ड के एक हिस्से में पानी मिल रहा था। शेष लोग चीख पुकार और शिकायत करते रहे लेकिन उनके घरों तक न पाइप पहुचा न पानी।कुछ जगहों में केवल पाइप बिछा कर छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मोटर चालू रहने की स्थिति में पम्प हाउस के आस पास के लोग को ही केवल पानी सही से मिला। क्योंकि जब नल चालू करते हैं तो आगे वार्ड के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र में पानी जाता ही नहीं है। वार्ड के ग्रामीण बताते हैं कि सुनील यादव के घर के आगे पाइप वर्षों से टूटा हुआ है। फिलहाल वार्ड के तीन चापाकल के सहारे लगभग 100 घरों को पानी मिल रहा है।
मुखिया बोले
ग्राम पंचायत के मुखिया रामलखन मांझी ने बताया कि एक पखवारा से मोटर जला हुआ है। ठीकेदार कल्लू सिंह को सूचना दी गई है। परंतु अबतक ठीक नहीं किया गया है। वार्ड में पानी की किल्लत है। उन्होंने कहा कि मेरा भी घर इसी वार्ड में है। मोटर जलने से लॉक डाउन में भी सार्वजनिक स्थान से ग्रामीणों को पानी लाना पड़ रहा है। इससे शारीरिक दूरी का अनुपालन सही से नहीं हो पा रहा है।