Add

  • BREAKING NEWS

    आमस प्रखंड के कुशल युवा कार्यक्रम के कर्मी और छात्र पिछले सप्ताह से कर रहे हैं प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक राशन कार्ड बनाने का काम

    एक प्रतिनिधि (आमस) प्रखंड के कुशल युवा कार्यक्रम के कर्मी और छात्र पिछले सप्ताह से संस्कार कंप्यूटर संस्थान में प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक राशन कार्ड बनाने का काम में लगे हुए है। कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में योगदान देना युवाओं के लिए सुखद अनुभूति है। यह कार्य आमस के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शेरघाटी के अनुमंडल पदाधिकारी के देख-रेख में हो रहा है। 
    संस्था के निर्देशक इ0 सूर्यकांत संस्कार, सहयोगी कुमार दीपक, विकाश कुमार और छात्र बिपिन, रंजीत,रंजन, रंजीत, सरोज, उमेश, पप्पू, तौहीद, प्रवीण, मंटू, रौशन,रोहित और अनुमंडल से कार्यपालक अमित कुमार शामिल है। साथ ही मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टैन्सिंग का भी पालन कर रहे है।

    Ads

    Bottom ads