Add

  • BREAKING NEWS

    समाजसेवी अमरजीत यादव ने कूप निर्माण में लगे मजदूरों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित


    इमामगंज (गया) इमामगंज प्रखंड के विराज पंचायत के कादरपुर बसेता मौजा में जलछाजन कार्यक्रम के तहत कराये जा रहे कूप निर्माण कार्य में लगे सहयोगियों को समाजसेवी अमरजीत यादव ने अंगवस्त्र देकर सम्मानीत किया। कूप निर्माण कार्य में सहयोग करने वाले सहदेव यादव, सुरेश यादव, मुखदेव यादव,  विश्वजीत यादव, रंजीत यादव व अन्य सहयोगियों को उन्होनें आभार व्यक्त किया।

    Ads

    Bottom ads