Add

  • BREAKING NEWS

    विधिक सेवा प्राधिकार गया के सचिव विवेक भारद्वाज ने शेरघाटी उप कारा का किया निरीक्षण

    फोटो जांच करते अधिकारी विवेक भारद्वाज
    शेरघाटी। शुक्रवार को उपकारा शेरघाटी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के सचिव विवेक भारद्वाज के नेतृत्व में कोरोना वायरस के मद्देनजर का औचक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट सुभाष कुमार, जेल सुपरिटेंडेंट सुजीत राय,जेलर शेरघाटी, विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी हारून रशीद, विकास कुमार मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि कोरोना से रोकथाम के लिये साफ सफाई और सेंटनाजर इस्तेमाल आवश्यक है। 
    क्वारण्टाईन वार्ड में नये कैदियों के रखरखाव और कोरोना रोकथाम के जरूरी मापदंड पर दिशा निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के पश्चात कैदियों के खान-पान, हैंडवाश, सेंटनाइजर, और वार्ड की साफ सफाई की व्यवस्था देखा और संतोषजनक बताया गया। 



    Ads

    Bottom ads