Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी में डीलरों ने दिया एसडीओ को आवेदन दाल आवंटन में किया गया भेदभाव दाल का पूर्ण आवंटन नहीं होने पर राशन वितरण नहीं करने का निर्णय


    शेरघाटी से कौशलेन्द्र कुमार 
    शेरघाटी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को दाल के आवंटन में भेदभाव व अनियमितता की गई है। डीलरों ने राशन कार्ड  के के अनुपात में दाल नहीं  आवंटित करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में शुक्रवार को आधा दर्जन जनवितरण दुकानदारों ने सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शेरघाटी को हस्ताक्षरित आवेदन देकर कार्ड के अनुपात में दाल आवंटित करने का मांग किया है। प्रभावित डीलरों ने अपने आवेदन में कहा है कि जब तक कार्ड के अनुपात में दाल आवंटित नहीं किया जाएगा तब तक किसी प्रकार का राशन वितरण नहीं कर सकेंगे। क्योंकि आम जनता इस बार दाल के लिए पहले से ही आशान्वित है। जिस उपभोक्ता को दाल नहीं दिया जाएगा उनके द्वारा हो हल्ला की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। डीलरों ने कहा है कि किसी डीलर को कार्ड संख्या के अनुपात से अधिक भी दाल आवंटित कर दिया गया है जबकि आधा दर्जन डीलरों को दाल का आवंटन कम प्राप्त हुआ है।
    आवेदन के अनुसार डीलर सरोज देवी, लखन प्रसाद सिंह, अवधेश पासवान पंचायत ढावचिरैया को दाल का आवंटन कम प्राप्त हुआ है जबकि सच्चिदानंद शर्मा गोपालपुर रामनाथ पासवान महम्दपुर और लखन मांझी घुजी को कार्ड के अनुपात में दाल का आवंटन अधिक दिया गया है। इस प्रकार दाल के आवंटन में अनियमितता बरते जाने की बात प्रकाश में आई है। इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि ऊपर से ही दाल का आवंटन प्राप्त हुआ है। ऐसी स्थिति में कुछ डीलरों को कम दाल मिलने की संभावना है परंतु दाल का वितरण ससमय कराया जाएगा।

    Ads

    Bottom ads