महुआडीह में लगा नलजल योजना का समरसेबल मोटर चोरी- मोटर से दलित टोला के दर्जनों घर को दिया जा रहा था पानी
शेरघाटी से कौशलेन्द्र कुमार
शेरघाटी थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत चांपी अंतर्गत समदा टोला महुआडीह में लगा नलजल योजना का समरसेबल मोटर शुक्रवार की रात चोरी कर ली गई है। मुखिया पति दीपक कुमार ने बताया कि 2 हॉर्स पॉवर का मोटर लगा था। उक्त समरसेबल से दलित टोला के दर्जनों घर को पानी दिया जा रहा था। कुछ स्थानों पर पाइप बिछाने का काम चल रहा था। मोटर चोरी होने से नया समस्या उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है।